संजय मौर्य
कानपुर | कोरोना वायरस की वजह से रक्तदान शिविर आयोजित न हो पाने की वजह से कानपुर शहर में अस्पतालों में रक्त की कमी होने से थैलीसीमिया के मरीजो का इलाज करने में कई समस्या सामने आ रही है जिसके बाद संकल्प सेवा समिति ने लोगो की समस्याओं को देखते हुए जनता नगर चौकी के सामने बने एस एस के कॉन्टिनेंटल में 30 वा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जहाँ पर मुख्य अतिथि जनता नगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने भी रक्त दान कर लोगो से अपील की और बताया कि आपके रक्तदान करने से जरूरमंद लोगो की जान बचाई जा सकती है और इस कोरोना जैसी महामारी से सब मिल कर लड़ेंगे और कोरोना मुक्त भारत बनायेगे, रक्तदाताओं में ए बी सी चैनल के वरिष्ट पत्रकार सोनू शर्मा और पार्षद जे पी पाल ने भी रक्त दान कर लोगो से अपील की है ज़्यादा से ज्यादा लोग आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और रक्त दान कर लोगो की जान बचा सके, संकल्प सेवा समिति का इस लाकडाउन् पीरियड में 5 वा रक्तदान शिविर था, आज शिविर में 32 लोगो ने आगे आकर रक्त दान किया,
संश्था के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया, एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि समय समय पर संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित होते रहेंगे, जिससे थैलीसीमिया के मरीजो और जरूरतमंद मरीजो को रक्क्त उपलब्ध हो सके, आज के रक्तदान शिविर में संकल्प सेवा समिति के अध्य्क्ष संतोष सिंह चौहान, रत्नेश शुक्ला, पुनीत द्विवेदी,विजय मिश्रा,रघुनाथ सिंह, अशोक मिश्रा, अनूप सचान, नीरज चौहान, राज कुमार मिश्रा, शिवम, रजनेश चौहान, विक्रांत चौहान, के एन पाल, विमल सेंगर,पवन मिश्रा, आदि लोगो मौके पर मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें