राष्ट्रीय पक्षी का शव पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम -संस्कार वन विभाग...

रवि मौर्य 


अयोध्या। रूदौली तहसील के प्रकाशपुरम कालोनी खैरनपुर में बुधवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी का शव झाड़ियों में देखा गया।कालोनी वासियो ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी को दी।उपजिलाधिकारी के आदेश पर वन विभाग की टीम व  चौकी प्रभारी भेलसर वीरेंद्र कुमार  मौके पर पहुँचे व मृत मोर को अपने कब्जे में लिया। कालोनी वासी आदित्य पाठक ने बताया कि मृत मोर का शव एक मकान के सामने झाड़ियों में पड़ा था।



प्रथम दृष्ट्या मोर के दीवार से टकराने के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है।भेलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीवार पर भी मोर के टकराने के निशान हैं मोर के सिर में चोट भी दिखाई दे रही है।


वन दरोगा वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।पोस्टमार्टम के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।इस दौरान वन सिपाही एकलाख,कांस्टेबल प्रद्युम्न कुमार,अशोक यादव भी उपस्थित रहे


टिप्पणियाँ