संजय मौर्य
कानपुर | गलवान लद्दाख चीन सीमा पर शहीद हुये 20 अमर शहीद जवानो को आज कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की तपो स्थली श्रद्धानंद पार्क मे राष्ट्रीय झंडे के साथ सीमा पर शहीद हुये जवानो को सलामी दी। इसके उपरान्त सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के आम कांग्रेस जनो ने मोबाइल व्हाट्सअप के द्वारा जहा एक ओर अमर शहीद जवानो को नमन करते हुए श्रद्धासुमन समर्पित किये वहीं चीन द्वारा की गई इस घ्रणित साजिश की घोर निंदा की।
उपरोक्त कार्यक्रम के उपरान्त सायकाल नानाराव पार्क स्थित शहीद स्थल पर कैण्डल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रख देश के लिए शहीद हुये जवानो को भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्री हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि विदेशी ताकतो की कूटनीति और दूषित कार्य प्रणाली के चलते पूरा देश एक है और देश के प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री से मांग की कि चीन द्वारा की गई घ्रणित कार्यवाही का मुहतोड़ जवाब दे तभी देश पर शहीद होने वाले हमारे वीर जवानो को शांति मिलेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कनिष्क पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सेानकर, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, नदीम सिद्दीकी, सुबोध बाजपेई, सैमुअल सिंह लकी, दिलीप शुक्ला, फजल खान, राजेन्द्र सिंह टिल्लू, चन्द्रमणि मिश्र, विजय त्रिवेदी बाबा, आयूष अग्रवाल, जफर शाकिर, बृजभान राय, संदीप चैधरी आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें