राम जन्मभूमि परिसर में 28 वर्षों​ के बाद धार्मिक अनुष्ठान किया गया...

रवि मौर्य 


अयोध्या यहां मंदिर और शिवलिंग मौजूदा समय में अत्यधिक जीर्णशीर्ण अवस्था में है। राम मंदिर निर्माण में किसी भी तरह की और बाधा आगे उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे।अखंड भारत देश से कोरोना वायरस खात्मे को लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक राम जन्मभूमि परिसर में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित कुबेर टीला पर स्थित शिवलिंग पर प्रातः शिव की आराधना करके रुद्राभिषेक अनुष्ठान ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चला।


रुद्राभिषेक की पूर्णाहुति दोपहर में की गई। कुबेर टीला पर स्थित शशांक शेखर के मंदिर में अभिषेक करने के बाद महंत कमल नयन दास ने कहा कि कुबेर टीला पर भगवान शिव स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हो अखंड, सभी रहे सुखी और प्रसन्न, कोरोना वायरस जल्द दूर हो, भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर जल्द तैयार हो, इसी कामना के साथ रुद्राभिषेक किया है।


टिप्पणियाँ