R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर नगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौपा। संवासिनी ग्रह में युवतियों का करोना पॉजिटिव व गर्भवती होना एक गंभीर विषय है! बिना जांच के यहां पर किस प्रकार का आना व जाना हुआ जिसके रहते 57 युवतियां संक्रमित निकली और सात संवासीनी गर्भवती उनमें भी एक गर्भवती एचआईवी पॉजिटिव व एक गर्भवती युवती हेपेटाइटिस सी का होना एक गंभीर विषय है
और सभी को एक साथ रखा जाना यह भी गंभीर बात है! पूर्व में पिछले वर्षों में एक युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई और छह युवतियों का अपहरण किए जाने का प्रयास किया जा चुका है! यह सब एक बड़ा गंभीर मुद्दा है लगातार यह राजकीय सुधार ग्रह शंका के दायरे में रहता है! अतः महोदय इस अति संवेदनशील मुद्दे की जांच माननीय हाईकोर्ट के किसी रिटायर न्यायाधीश से कराए जाने की समाजवादी पार्टी मांग करती है! साथ में अम्बर त्रिवेदी, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी आदि लोग थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें