राज्य मंत्री, खाद्य एंव रसद तथा नागरिक आपूर्ति की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में खाद्य एंव रसद विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न_

संजय मौर्य 


कानपुर-राज्य मंत्री,खाद्य एंव रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उ०प्र० रणवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में खाद्य एंव रसद विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक मेें उन्होनें किसानों से की गई गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि गेहूं की खरीद लक्ष्यों के अनुरूप करें तथा गेहू की खरीद को बढाने हेतु मोबाइल सेन्टर के माध्यम से गेहू खरीद गांव में किसानों से सम्पर्क कर भी की जायें उन्होनें निर्देशित किया कि जो भी किसान क्रय केन्द्रो पर गेहूं बिक्री हेतु लाता है


उसकी गेहूं की खरीद तत्काल की जायें उन्होनें नेडेफ एवं एनसीसीएफ एजेंसी के केन्द्रों के द्वारा गेहूं खरीद कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये गेहूं की खरीद को लक्ष्य के अनुरूप कराये जाने के निर्देश उप खाद एवं विपणन अधिकारी को दिये बैठक में उन्होनें गोदामों से खाद्यान्न उठान एवं कोटेदार को राशन वितरण हेतु देने की व्यवस्था की समीक्षा करते हुये व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने के संबध में आवश्यक निर्देश दिये_ _उन्होनें खाद्याान्न वितरण के संबंध में जिला पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि गरीब लोगों को राशन वितरण की व्यवस्था को सुचारू रूप सें किये जाने हेतु राशन की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा निरीक्षण की रिपोर्ट भी तैयार करें उन्होनें निेर्देशित किया कि खाद्यान्न वितरण के समय राशन वितरण के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रह कर राशन का वितरण करायें जिससे कि पात्र लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने पायें बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव,उप खाद एवं विपण्न अधिकारी संतोष कुमार यादव सहित पूर्ति निरीक्षक एवं गेहूं खरीद के क्रय एजेंसिंयों के प्रभारी उपस्थित रहें_


टिप्पणियाँ