संजय मौर्य
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनो ने तिलक हाल स्थित अजय लल्लू महा रसोई में भोजन तैयार करा कर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए शुरू सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत जरुरतमंदों के बीच वितरित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश कॉंग्रेस कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए भाजपा की जनविरोधी सरकार के विरूद्ध कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने जो सत्याग्रह की शुरुआत की है।उसके अंतर्गत आज भी सेवा ही विजय और हम सबमें लल्लू अजय के नारों के साथ जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब-मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार काँग्रेस नेताओं को जेल में तो डाल सकती है लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है। उन्होंने बताया कि आज मूलगंज, भगत सिंह मार्किट, मेस्टन रोड, व नई सड़क आदि क्षेत्रों में 1500 भोजन पैकेट जरुरतमंदों के बीच बांटे गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, ग्रीन बाबू सोनकर, अभिनव तिवारी, नौशाद आलम मंसूरी, ज़फर शाकिर, कैलाश झा, नीरज गुप्ता, विक्की सोनकर व रिंकू पहलवान आदि थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें