पूर्व विधायक अजय कपूर व समाजसेवी सुनील गुप्ता ने फुलप्रूफ पी०पी०ई० किट जिलाधिकारी के सौंपी_

संजय मौर्य 


कानपुर-कोरोना फाइटर्स जो कोरोना महामारी में लगातार कोरोना से सीधे लोहा ले रहे है जिनकी दिन रात की कड़ी मेहनत की ही वजह से मरीजों के ठीक होने का 62 प्रतिशत है उनको और सुरक्षित करने के लिए फूलप्रूफ पी०पी०ई० किट पूर्व विधायक अजय कपूर व समाजसेवी सुनील गुप्ता की उपस्थिति में आज 100 विशेष पी०पी०ई० किट जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को उनके आवास पर भेंट की_


टिप्पणियाँ