पोंजी कंपनी का सरगना गिरफ्तार...

रवि मौर्य 


 अयोध्या पोंजी कंपनी का सरगना रंजीत मौर्या गिरफ्तार। कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने रोडवेज के पास से किया गिरफ्तार। एसएसजी ग्रुप का मालिक है रंजीत मौर्या।


निवेशकों को रुपए दुगना करने का झांसा देकर रुपए करवाता था निवेश। 6 लाख रुपये डूब जाने के बाद निवेशक अमित श्रीवास्तव ने दर्ज कराया था कोतवाली नगर में मुकदमा। कई और निवेशकों ने रंजीत मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की दी है तहरीर।


टिप्पणियाँ