पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलायेंगे:-अविनाश कुशवाहा

सोनभद्र | मनीष बिश्वकर्मा व बिमलेश पासवान के परिजनों से मिले पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व रावर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा बृहस्पतिवार को 16/17 म ई को दूबेपुर हुए मनीष हत्याकांड व 21म ई को विमलेश पासवान एक्सीडेंट के मामले में परिजनों से मिले।बतादें कि 16/17 म ई की रात्री मे मनीष बिश्वकर्मा की हत्या गला दबाकर की गई थी और लाश को किचड़ युक्त गड्ढे में फेक दिया गया था।आज बृहस्पतिवार को दोपहर


पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा



मनीष के पिता भरत बिश्वकर्मा से मिलकर घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किए।परिजनों का आरोप था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल रही है।मेरे द्वारा तीन चार बार मैंने थाने का चक्कर लगाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली।श्री कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आप को हम लोग दिलाएंगे तथा घटना की जांंच कराई जाएगी।इसके बाद खलियारी निवासी विमलेश पासवान की मृत्यु 21मई को मड़पा मे पीकप पलटने से हो गई थी।श्री कुशवाहा द्वारा पासवान के परिजनों से भी मुलाकात की परिजनों का आरोप है कि अभी तक FIR भी नही लिखी गयी है इसपर श्री कुशवाहा ने कहा कि हर हाल में न्याय दिलायेंगे और मिलकर सांत्वना दिए तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिए।


टिप्पणियाँ