संजय मौर्य
उत्तर प्रदेश | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली की बेटी डॉ सरिता मौर्य अध्यापन के साथ-साथ समाज सेवा,मतदाता जागरूकता के अलावा महिलाओं और बेटियों की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारो में अपनी शोध पत्र भी प्रस्तुत कर चुकी हैं।
जिसके साथ साथ पर्यावरण के लिए भी पिछले वर्ष प्रशासनिक अधिकारियों,कालेज के प्रबंधक,प्राचार्य, समाजसेवियों, युवाओ के माध्यम से अपनी निजी खर्च पर सैकड़ों पेड़ भी लगवा चुकी हैं ।और तो और कुछ पेड़ इनके अब छाया और फल देने योग्य भी हो गए हैं। डाँ सरिता मौर्य ने फोन वार्ता के दौरान बताया कि है पृथ्वी का संतुलन सही रखना है तो पृथ्वी को हमेशा हरा-भरा रखना होगा,और पेड़-पौधों को अधिक मात्रा में रोपित करके संरक्षित करना होगा। जिससे वर्षा जल,संरक्षण,शुद्ध हवा का संचरण अनवरत बना रहे। वर्तमान समय में लाँक डाउन पृथ्वी के लिये सर्वश्रेष्ठ साबित हो रहा है
, जिससे वर्तमान समय में हवा का शुद्ध होना, प्रदूषण का कम होना, शहरों में भी शुद्ध का हवा का संचार होना।डाँ मौर्य ने यह भी कहा कि प्रदूषण से अधिक से अधिक बीमारिया उत्पन्न होती है। इसलिए पेड़ पौधों का हमारे जीवन के वातावरण में होना बहुत ही जरूरी है। और जीवन की वह शुद्धता सिर्फ पेड़ पौधे ही दे सकते हैं। पौधारोपण में निर्मला देवी, सुचिता मौर्य,कौसलया देवी,देवमती देवी,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें