R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर कोरोना महामारी में हर कोई अपने अपने तरीके से योगदान प्रदान कर रहा है इसी कड़ी में आज मा सेल्स ने आज कानपुर प्रेस क्लब में अवनीश दीक्षित अध्यक्ष और कुशाग्र पांडे महामंत्री को पत्रकरो के लिये जो की कोरोना योद्धा है और वो भी अपनी जान जोखिम में डाल कर कवरेज कर रहे है उनके लिये पीपीई किट मास्क और सैनिटाइजर सौपा।
कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष और महामंत्री ने संस्था का आभार व्यक्त किया। श्री मा सेल्स के जी एम मनोज कुमार गुप्ता ने जो पत्रकार मौजूद थी उनको अपने हाथों से पूरी किट प्रदान की और साथ ही कहा कि और किटों के मुकाबले हमारी पीपी किट और यह सारा सामान काफी सस्ता है।। इस अवसर पर तमाम पत्रकार साथी रहे मौजूद।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें