पर्यावरण को बचाएं जीवन को सफल बनाएं-

राधेशयाम प्रसाद


देवरिया पर्यावरण सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए आम जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस मानवता को समन्वित समायोजित करने और समझने का दिवस है बार बार भूकंप महामारी तूफान संक्रमण हमारी आदतें प्रकृति के अतिशय दोहन मानव के विनाशकारी महत्वाकांक्षा लालच और शोषण की अति प्रकृति प्राकृतिक प्रकोप का कारण बनती है जैसे नदी पहाड़ों का अतिक्रमण वनों की कटाई वन माफियाओं की शरारत विकास के नाम पर वैश्विक और विस्फोटकों का संग्रह विनाशकारी हथियारों की होड़ आदि तमाम ऐसे कारण हैं जो हमें प्रकृति के समन्वय से विचलित करते हैं जल का अतिशय दोहन हमें मानवीय संवेदना से दूर करते हैं।विश्व के तमाम मुल्क पर्यावरण की आपसी रजामंदी तथा समझौते से दूर होते चले जा रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण का तोहमत एक दूसरे पर लगाते हैं आज गांव में एक वृक्ष की कटाई होने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है परंतु हजारों-हजारों वृक्षों की कटाई की जाती है क्योंकि यह सब विकास के नाम पर होता है इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं देश की बड़ी आबादी को इसका परिणाम विस्थापन और बेरोजगारी के रूप में झेलना पड़ता है भोपाल गैस कांड जैसी घटनाएं हमारे सामने उदाहरण के तौर पर हैं ।आइए हम सब मिलकर प्रकृति से सामंजस्य स्थापित करना सीखें अति लालच की होड़ और अंधी दौड़ से बचें आज कोरोना जैसे वैश्विक महामारी ने हमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सचेत रहना सिखाया है। प्रकृति का उपयोग पोषण के लिए होना चाहिए ना कि शोषण के लिए।


टिप्पणियाँ