नशा मुक्त युवा ही भारत को विश्वगुरु बनाएगा:-ज्योति बाबा

संजय मौर्य 


कानपुर | नशे के सेवनकर्ताओं की फौज सरकार पर करेगी नियंत्रण...ज्योति बाबा यूं ही रहा नशा प्रसार तो ड्रग्स लॉबी सरकार के जनहित के मुद्दों को प्रभावित करेगी...ज्योति बाबा कानपुर  नशा की गुलामी में फंसा युवा कैसे भारत को विश्व गुरु बनाएगा,उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर दीपक सोनकर के नेतृत्व में कोरोना हटाओ, नशा मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत नशे के पुतला दहन के बाद यशोदा नगर बायपास में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत हुई


स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि युवाओं खासकर महिलाओं में पकड़ता नशे का जोर पारिवारिक संस्कृत को बिखेर कर भारत को चरित्रहीनता शोषण व अत्याचार से भर देगी ज्योति बाबा ने सरकार से अनुरोध किया कि वे यदि महिला सशक्तिकरण कुपोषण, बालश्रम मुक्त समाज बनाना चाहती हैं


तो बढ़ते नशे पर लगाम कसनी होगी वरना बेलगाम युवा दिग्भ्रमित होकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के खतरे को बढ़ाने के साथ समाज को तोड़ने का ही कार्य करेगा l पुतला दहन के अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी दीपक सोनकर ने कहा कि गरीब,दलित समाज में बढ़ता नशे का प्रचलन आत्महत्या की ओर उन्मुख कर युवा शक्ति को दिशाहीन बना रहा है परिणाम स्वरूप हिंसा,शोषण अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं l सोनू मलिक राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने जोरदार नारे मोदी योगी का है संदेश ,नशा मुक्त हो भारत देश, हर युवा को काम दिलाना है, नशे का नामोनिशान देश से मिटाना है, ज्योति बाबा का संदेश, नशा मुक्त भारत देश इत्यादि लगाए l जिला अध्यक्ष रवि राजपूत ने सभी स्वास्थ्य सैनिकों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार प्रकट किया l अंत में सभी को नशा मुक्त युवा भारत की महाशपथ योग गुरू ज्योति बाबा ने दिलाई l पुतला दहन में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख सर्व श्री रवि राजपूत, आदित्य तिवारी ,सौरभ वर्मा, मोनू सविता, अभिषेक गहरवार, मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे l


टिप्पणियाँ