नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की बड़ी लापरवाही...

संजय मौर्य 


कानपुर ब्रेकिंग- जूही खुर्द में नगर निगम के अभियंत्रण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही आई सामने। कोरोना के मामले बढ़ रहे प्रतिदिन। लेकिन सुरक्षा के मानकों को ताक पर रखकर कराई जा रही नालो और छोटी नालियों की सफाई।


जेटीएन कम्पनी के पास है नाला और नाली सफाई का ठेका। करोड़ो का ठेका लेने वाले ठेकेदार राजन शुक्ल सफाई कर्मियों की जान से कर रहे है खिलवाड़। बिना मास्क और सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मी कर रहे है सिटी में नालो की सफाई।।


टिप्पणियाँ