R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर ब्रेकिंग* कानपुर **जोन -6 नाले के निर्माण मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर जेई अफजाल चिश्ती की मिलीभगत बरकरार* *वार्ड 69 सरोजनी* नगर संजय टेंट हाउस के सामने बन रहे नाले में चल रहा है पूरी तरीके से *घटिया निर्माण* *सरिया* की जगह खानापूर्ति एवं *मौरंग* की जगह *डेस्ट* का हो रहा है इस्तेमाल *बहते पानी* में नाले का *निर्माण* जारी *अब देखना* है आखिर कब टूटेगी *नगर निगम* की नींद या निर्माण पूरा होने के बाद ही मामला संज्ञान मिलेंगे नगर *आयुक्त अक्षय त्रिपाठी* *घटिया निर्माण* को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू किया यहां तक कि *भारतीय जनता* *पार्टी* के कुछ *नेता* एवं *पदाधिकारी* ने अपने *लेटर* *पैड* पर घटिया निर्माण का जिक्र करते हुए संबंधित *अधिकारी कैलाश सिंह* एवं नगर आयुक्त को दे चुके हैं अब देखना है आखिर कब होगी *कार्यवाही* *करोना संकट* काल के दौरान एक तरफ जहां सरकार खाली होते *खजाने की भरपाई* के लिए आम जनमानस पर बोझ डालने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ हमारी *गाड़ी कमाई* का एक *मोटा हिस्सा* *नगर निगम* अभियंताओं के साथघाट के माध्यम से निर्माण कार्यों खानापूरी करते हुए
डकारने* का प्रयास ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है हैरानी तो तब होती है जब विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं की अनदेखी के बावजूद *नगर* *आयुक्त* *अक्षय कुमार त्रिपाठी* शासन से *270* करोड रुपए की भारी-भरकम धनराशि जारी होने के इंतजार में टकटकी लगाए *बैठे हुए हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें