नगर निगम कर्मचारियों ने काला फीता बाँधकर प्रारम्भ किया असहयोग आंदोलन:-शशि कुमार मिश्रा

 


मनोज मौर्य 


लखनऊ उ० प्र० स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार के वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की घोर उदासीनता के कारण राज्य वित्त आयोग की स्वीकृति धनराशि जारी न किये जाने पर आकोश व्यक्त करते हुए प्रदेश की ईकाईयों के कर्मचारियों ने आज काला फीता बाँधकर आज से प्रारम्भ किया असहयोग आंदोलन। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष


शशि कुमार मिश्र द्वारा बताया गया



कि प्रदेश के स्थानीय निकाय कर्मचारी को समय से वेतन, पेंशन आदि न मिल पाने के विरोध स्वरूप दि० 10 जून 2020 को प्रदेश की समस्त ईकाईयों के द्वारा अपने - अपने विभागध्यक्षों के माध्यम से मा० मंत्री, नगर विकास  को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की गई थी, कि अविलम्ब राज्य वित्त आयोग की आवंटित धनराशि बगैर किसी कटौती के अमुक्त की जाय। जिससे इस कोरोना महामारी के मध्य निकाय के कर्मचारियों को समय से वेतन आदि मिल सके। किन्तु बहुत ही खेद के साथ यह असहयोग आंदोलन करना पड़ रहा है कि अभी तक आधा माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी निकाय के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन, पेंशन आदि नहीं मिल सका है। जिसका असर निकाय कर्मचारियों एवं उसके परिवार पर पड़ रही है और उसके फलस्वरूप प्रदेश के निकाय कर्मचारियों में आकोश व्याप्त होना स्वभाविक है। आज पुनः इस असहयोग आंदोलन के अंतर्गत काला फीता बाँधकर कर्मचारियों ने अपने कर्त्तव्यो एवं दायित्वों का निर्वाहन करते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया मा० मुख्यमंत्री जी एवं मा० नगर विकास मंत्री जी, उ०प्र० सरकार तथा प्रदेश के वित्त मंत्री महोदय का ध्यानाकर्षण कराया गया। साथ ही यह भी मांग की गयी तत्काल निकायो को मिलने वाली राज्य वित्त धनराशि को अवमुक्त किया जाय ताकि निकाय के कर्मचारियों अपना परिवारजनों का भरण पोषण कर सके। महासंघ ने प्रदेश के कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सांकेतिक रूप से काला फीता बाँधकर ध्यानाकर्षण कराने हेतु असहयोग आंदोलन प्रारम्भ किया है। इन स्थितियों में प्रदेश सरकार का पूर्ण दाखिल है कि इस संकट एवं भीषण महंगाई के समय अपने कर्मचारियों का पारिश्रमिक प्रत्येक माह समय से सुनिश्चत होना चाहिए। असहयोग आंदोलन में प्रमुख रूप से लखनऊ , प्रयागराज, गोरखपुर , गाजियाबाद , बरेली , मुरादाबाद , आगरा , कानपुर , मेरठ , सहारनपुर , अयोध्या , वाराणसी , शाहजाहाँपुर , आजमगढ , मथुरा , उन्नाव , नवाबगंज आदि ईकाईयों के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ