मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से चिठ्ठी लिखी:-अमिताभ बाजपेयी

संजय मौर्य 


कानपुर. आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के एमएलए अमिताभ बाजपेयी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से चिठ्ठी लिखी है। दरअसल सपा विधायक अपने क्षेत्र में लोगों का आ रही पेयजल की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पिछले 3 दिन से अनिश्चितकालीन हठयोग धरने पर बैठे हैं। विधायक का कहना है कि एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी गंगा बैराज से जलापूर्ति की लाइन को उनके कई क्षेत्रों से जोड़ा नहीं गया है। जिसके चलते लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।


इतना ही नहीं लोग इस कोरोना काल में पानी के लिए बाहर लंबी लंबी कतारें लगाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना है। विधायक अमिताभ बाजपेयी का आरोप है कि अधिकारियों से लगातार वो शिकायत करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वो धरने को मजबूर हुए। उनके मुताबिक उनके क्षेत्र में इस समस्या का हल ना होने तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।


टिप्पणियाँ