R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर ब्रेकिंग मुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानती स्वरूपनगर पुलिस। बीती दिन हुए राजकीय बालिका गृह में कांड के बाद अब पुलिस निकाल रही पत्रकारों पर खुन्नस। बीती रात मामला पता करने थाने पहुचे हिन्दी ख़बर के पत्रकार व खबर फ़ास्ट के वीडियो ग्राफर को स्वरूपनगर पुलिस ने जम कर पीटा। लॉकअप में बन्द कर सिपाहियों ने की मारपीट संतरी से फर्जी मुकदमे में फसाने की तहरीर दिलवाकर पत्रकार से करवाया समझौता बदमाशों के तर्ज पर अब स्वरूपनगर पुलिस लगातार दे रही फ़र्ज़ी मुकदमे में फ़साने व जान से मारने की धमकी। हिन्दी ख़बर न्यूज़ चैनल नही देता गलत करने वालों का साथ, पुलिस की गुण्डई थाने में लगे सीसीटीव में हुई कैद
पोक्सो एक्ट में विभिन्न जनपदों से आईं थी सभी 7 नाबालिग लड़कियां, दो के गर्भ में पल रहा 8 माह का बच्चा। दोनों लड़कियों में से एक है HIV से संक्रमित तो दूसरी है हिपेटाइटिस सी का शिकार। देर रात कानपुर एसएसपी को संवाददाता ने किया फ़ोन तो पीआरओ ने बोला साहब से नही हो पाएगी बात मामला हमको बता दो स्वरूपनगर का राजकीय बालिका गृह के साथ अब स्वरूपनगर पुलिस भी चर्चा में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें