मोहनलालगंज गौरा चौराहे से गैंगस्टर अपराधी पकड़ा गया....

मनोज मौर्य 


लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत फिर पकड़ा गया एक गैंगस्टर।। लगातार मोहनलालगंज पुलिस का गुड वर्क।। इस गंगेस्टर के ऊपर भी अलग-अलग थानों में दर्ज है कई मुकदमे।। इन्स्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला व उनकी टीम ने एक बार फिर पकड़ा गैंगस्टर को।। मोहनलालगंज गौरा चौराहे से गैंगस्टर अपराधी पकड़ा गया ।। किसी अपराध को अंजाम देने के लिए निकला था यह गैंगस्टर।। कमिश्नरी पुलिस में मोहनलालगंज पुलिस सख्त।। 1 हफ्ते अंदर वांछित चल रहे दो गैंगस्टर अपराधियो को पुलिस ने पकड़ा।।


टिप्पणियाँ