मांगे पूरी ना होने पर कार्यबन्दी का निर्णय करने हेतु वाध्य:-शशि कुमार मिश्रा

मनोज मौर्य 


लखनऊ | महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर लगभग प्रदेश की सभी नगर निकायो द्वारा राज्य वित्त आयोग की धनराशि से की जा रही कटौती व अभी तक आवंटित धनराशि का शासनादेश न जारी किए जाने तथा पूर्व से लम्बित मांगो के समाधान न किये जाने के विरोध स्वरूप नगर विकास मंत्री को सभी विभागाध्यक्षो के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। यदि सोमवार दि.14 जून 20 तक राज्य वित्त आयोग की धनराशि का पैसा व वेतन आदि नहीं दिया गया तो महासंघ पूरे प्रदेश मे कार्यबन्दी का निर्णय भी करने हेतु वाध्य होगा,


इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार, शासन की होगी, आज के ज्ञापन  आन्दोलन मे यह भी निश्चित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मेरठ,मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी आदि प्रमुख रुप से ईकाईयों द्वारा अभी तक ज्ञापन प्रेषित किया गया।


टिप्पणियाँ