लॉकडाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे:-मंडलायुक्त

संजय मौर्य 


कानपुर-लॉकडाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे हैं केस भी बढ़ रहें हैं अभी और बढ़ेंगे इसलिए एल-1 की क्षमता और बढ़ानी होगी यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने आज कोविद-19 की समीक्षा बैठक में दिए डॉ बोबडे ने जोर देकर कहा कि लोग पिकनिक ना मनाये मेल-मिलाप में संयम बरते उन्होंने आगे कहा कि दिनांक 02 जून और आज की स्थिति को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर विशेष रूप से पुलिस स्वास्थ्य एवं नगर निगम को बहुत सावधनी से ड्यूटी करनी है स्वयं को बचाते हुए कार्य करना है


मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पार्षद व जनप्रतिनिधि पूर्ण सावधानी बरतते हुए कार्य करें समीक्षा में पाया गया कि आज अधिक केस मिलने का कारण SP साउथ द्वारा अच्छा होमवर्क कर अधिक सैम्पल लिए गए 02 जून को पाए गए 16 धनात्मक रोगियों में अधिकांश प्रवासी श्रमिकों के संपर्क के हैं किंतु आज प्राप्त केसों में अधिकांश पहले प्राप्त धनात्मक (हाई प्रोफाइल) लोगो के संपर्क वाले हैं आज प्राप्त धनात्मक रोगियों के एक परिवार में मात्र कुछ छोटे बच्चे ही नेगेटिव बचे हैं इस पर डॉ बोबडे ने CMO को समस्या हल करने का निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन खुलने के बावजूद लोगों को बहुत सावधानी बरतनी हैं मिलने-जुलने की छोटी सी लापरवाही घातक हो जाएगी समीक्षा में पाया गया कि बिल्हौर दुर्घटना में घायल, धनात्मक मरीजों में एक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है_ _बैठक में IG मोहित अग्रवाल, IAS गोविद राजू NS, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, DIG अनंत देव, डॉ ऋचा त्रिपाठी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, CDO व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे_


 


टिप्पणियाँ