लालमणि हास्पिटल स्टाप ने मेनेजमेंट के खिलाफ दिया धरना
संजय मौर्य
कानपुर। लालमणि हास्पिटल कानपुर के पूरे स्टाप ने मेनेजमेंट के खिलाफ दिया धरना। स्टाफ का कहना है कि मैनेजमेंट ने सांठगांठ कर अस्पताल को बनाया कोविड हास्पिटल। मैनेजमेंट स्टाप पर दबाव बना कम सैलरी में कोविड जैसे वातावरण कार्य कराना चाहता है। स्टाफ परमट चौकी के बगल वाले पार्क में धरना देने जा रहा है। हास्पिटल मैनेजमेंट कई महीनों से स्टाफ रिसेप्शन का दबाव बनाये हुए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें