कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या बढ़कर 111 हुई..

वशिष्ट मौर्य


देवरिया में दो स्वास्थकर्मियों को भी हुआ कोरोना, जिले में अब तक 111 कोविड-19 के मरीज तरकुलवा देवरिया- में दो स्वास्थ्‍यकर्मियों समेत नौ लोग गुरुवार को कोरोना पाजिटिव मिले। इसके साथ ही जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या बढ़कर 111 हो गई है। इसमें 32 ठीक हो चुके हैं।


कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों स्वास्थ्यकर्मी सैंपल कलेक्शन सेंटर बसंतपुर धूसी, तरकुलवा में तैनात थे। इसमें एक वार्ड ब्वॉय और दूसरा स्वीपर के पद पर कार्यरत है। दोनों को सेंट्रल एकेडमी में बने कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय ने बताया कि सैंपल कलेक्शन सेंटर पर तैनात सभी 25 स्वास्थ्‍यकर्मियोंं को क्वारंटीन करते हुए उनका सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। जिले में दोनों स्वास्थ्‍यकर्मियोंं के अलावा 7 अन्य लोग भी कोरोना संक्रंमित मिले हैं। इसमें एक सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा चंद्रभान, दो सिरसियां मिश्र, एक जंगल बेलवां, एक बाकी खोराराम, एक तरकुलवा के सिरवनिय और एक रुद्रपुर कोतवाली के खपड़िया गांव का रहने वाला है। ये सभी हाल में ही मुंबई से लौटे थे।


टिप्पणियाँ