कोविड-19 कांटेक्ट ट्रेसिंग, ट्रैकिंग में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो:-मंडलायुक्त_

संजय मौर्य 


कानपुर-कांटेक्ट ट्रेसिंग, ट्रैकिंग में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो क्लोज कांटेक्ट (हाई रिस्क) के सैम्पल तत्काल लिए जाये लो रिस्क के सैम्पल 05-07 दिनों पर लिए जाय रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर पर आइसोलेशन, होम क़वारेंटीने में रखा जाय यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने स्वास्थ्य विभाग को दिये समीक्षा में पाया कि लाला लाजपत राय में 02 और मरीज निगेटिव आ चुके हैं


अन्य इलाज चलने के कारण डिस्चार्ज नहीं किये गए समीक्षा में पाया गया कि लाला लाजपत राय में सभी ओपीडी में लक्षणगत रोगियों के लगभग 75% सैम्पल लिए जा रहे हैं इसे बढ़ा कर 85 %करने के निर्देश मंडला युक्त द्वारा दिये गए सभी निजी चिकित्सालयों में सामान्य स्थितियों के अनुसार इलाज शुरू किया जाय_ _समीक्षा में पाया गया कि आज कुल 319 सैम्पल लिए गए मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सरसौल, भीतरगांव व ककवन विकास खंडो से प्रवासी श्रमिकों के सैम्पल और लिए जाय आज 03 धनात्मक केस मिले आज तक कुल 372 केस पाए गए एक डिस्चार्ज होने के पश्चात आज तक 305 कोविद रोगी ठीक हुए एक्टिव केस 56 बचे हैं बैठक में आईजी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव, उपप्रधानचार्य जीएसवीएम डॉ ऋचा गिरी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ