कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित कलनिधि नैथानी

मो. नसीर 


उत्तर प्रदेश | एसएसपी गाजियाबाद  कलनिधि नैथानी द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित वर्तमान समय में COVID-19* कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने एवं लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन में गाजियाबाद पुलिस ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड अस्पतालों, अंतर्जनपदीय/ अंतर्राज्यीय सीमा पर महती भूमिका अदा की है। लॉक डाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन करने वाले *जनपदीय/ यातायात पुलिस के 259 कर्मचारियों* को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं इसी क्रम में एसएसपी द्वारा सुंदरदीप कॉलेज, सन्तोष मैडीकल कॉलेज, आर के जी आई टी कालेज , पुलिस लाइन व यातायात में ड्यूटीरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान* कर उनकी हौसलाअफजाई की गई । अन्य कर्मियों के संबंध में संबंधित क्षेत्र अधिकारियों को मौके पर जाकर अपने अधीनस्थों को एसएसपी द्वारा जारी प्रशंसा पत्र पहुंचा कर उनकी हौसला अफजाई करने को कहा है एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर लगे हुए सभी कर्मचारियों का हाल जाना व उनको पूर्ण मनोयोग से लगन लगन व मेहनत के साथ ड्यूटी करने व ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर निरन्तर प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया |


टिप्पणियाँ