कोरोना से जंग में गरीबों के संग बांटा दुख दर्द..

राधेश्याम प्रसाद 


देवरिया,ब्लॉक तरकुलवा ग्राम सभा नरायनपुर(मुशहर टोली)में 103 परिवारों को भोजन राहत सामग्री और साड़ी का वितरण किया गया मातृशक्ति के रूप में माताओं बहनों को वस्त्र देकर उनके ममतामई आशीर्वाद को प्राप्त किया। इस कोरोना संकट काल में समाजसेवी सरफराज अहमद के द्वारा या तीसरी बार भोजन राहत सामग्री का वितरण किया गया है।


इसके पूर्व भी इन्होंने 630 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया था। समाज के प्रति समर्पण और कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हमेशा से उनके जेहन में रही है इन्हीं संकल्पों के साथ या समाज सेवा में जुटे रहते हैं। इनके साथ मुख्य सहयोगी के रूप में भाई हरेंद्र यादव कमलेश गौड़ गोविंद चौहान सत्येंद्र यादव गोवर्धन मद्धेशिया महेश चौहान तथा डॉ कन्हैया चौहान भाई आशिक अली सुरेश गौतम आदि लोगों ने उनके उत्साह को बढ़ाने का कार्य किया तथा सहना की। वास्तव में इंसानियत है तो इंसान है और इंसान से बढ़कर कुछ नहीं। समाज सेवा ही देश सेवा है।


टिप्पणियाँ