करोड़ो की ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आया...

संजय मौर्य 


कानपुर शातिर जालसाज़ और करोड़ो की ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आया कई सालों से पुलिस को शातिर की थी तलाश श्याम नगर का रहने वाला ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव को पुलिस ने किया गिरफ्तार शहर के कई सुपारी,लोहा,और टेनरी करोबारियों के लिए करता है काम कई बैंकों को फर्जी कागजातों के जरिये लगा चुका है करोड़ो की चपत जूही थाना पुलिस ने शातिर बृजेन्द्र श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार कई नाम के पैनकार्ड भी पुलिस ने किए बरामद शातिर के गैंग में कई और लोग भी है शामिल बड़े कारोबारियों के लिए फ़र्ज़ी फर्म भी खुलावने का करता है काम गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोश शातिर की पैरवी में लगें


टिप्पणियाँ