संजय मौर्य
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज तिलक हाल में पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी के जन्म दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को काँग्रेस जनो ने दीर्घायु कामना के साथ निरस्त कर लद्दाख में शहीद हुए जवानों के शोक में श्रद्धांजली सभा में परिवर्तित कर दिया गया। इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि चीनी सैनिकों ने जिस तरह हमारे निहत्थे जवानों की निर्मम हत्या की है वह बर्दाश्त के बाहर है।
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ने बार बार दोहराया कि वह चीन से निपटने के लिए पूरी तरह सरकार के निर्णय के साथ है. लेकिन सरकार ने काँग्रेस नेतृत्व की बातों को गम्भीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा आज हमारे सामने है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि श्री राहुल गाँधी करीब एक माह से लगातार लद्दाख में चीनी सैनिकों के जमावड़े और किसी अनहोनी के लिए केंद्र सरकार को बराबर आगाह कर रहे थे. लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेशमंत्री सहित पूरी सरकार सोती रही. जिसका नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में हमारे जवान शहीद हो गए। पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि केंद्र सरकार गफलत में रही, अगर उसने श्री राहुल गाँधी की चेतावनी पर गौर किया होता तो आज यह घटना ही न होती. वहीं, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान ने इसे केंद्र सरकार की हठधर्मी बताते हुए कहा कि श्री राहुल गाँधी की चेतावनी के बाद अगर सरकार मामले की गम्भीरता को समझ लेती तो हमारे जवानों को शहादत ही न देनी पड़ती श्रद्धांजली सभा के बाद दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, राजकुमार शुक्ला, कमल जायसवाल, नौशाद आलम, ग्रीन बाबु सोनकर, महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, सैमुअल लकी सिंह, अमन दीप सिंह गंभीर,अनुराग सिंह, सुबोध बाजपेई, सतीश दीक्षित, विमल तिवारी, रामेंद्र सिंह मुन्ना, ज़फ़र शाकिर, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामनारायण जैस, जय शंकर द्विवेदी, संजय शाह, निर्मल गुप्ता, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें