कानपुर में नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर प्रशासन ने लिया फैसला_

संजय मौर्य 


कानपुर_10 जून को फिर होगी बैठक तब लिया जाएगा फैसला


कानपुर-धार्मिक स्थलों को खोलने के सम्बंध में मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में सभी धर्मो के धर्म गुरुओ के साथ जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव, एसपी ईस्ट, एसपी वेस्ट की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में साथ बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य सचिव के आदेश को विस्तृत रूप से बताया गया विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अभी 8 जून से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च आदि नही खोले जाने का निर्णय लिया गया और इस सम्बन्ध में यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी धर्म गुरु अपने अपने समुदाय में बात कर शासन के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए बैठक करेंगे तदोपरान्त पुनः 10 जून को बैठक की जायेगी तब तक धार्मिक स्थल नही खुलेंगे सभी धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ एसीएम, एस०ओ०, सी०ओ० के साथ अलग अलग बैठके की जाएगी सभी से निर्धारित प्रारूप प्रपत्र भरवाया जायेगा कि कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जायेगा धर्म गुरुओं ने आश्वस्त किया कि जब भी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे शासन के आदेशो का अनुपालन किया जायेगा_


टिप्पणियाँ