जिलाधिकारी ने श्रमजीवी महिला आवास भवन का किया निरीक्षण....

संजय मौर्य 


कानपुर-जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज एकल, श्रमजीवी महिला आवास भवन कल्याणपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने युद्धस्तर पर संपूर्ण मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि महिला शरणालय स्वरूप नगर की महिलाओं को यहां शिफ्ट कराया जा सके उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रावास के चारों तरफ लगभग 8 फीट की ऊंचाई से बाउंड्री बनाई जाए


जिसके बाद 2 फीट की लोहे की कटीली बाढ़ लगाई जाये छात्रावास के चारों तरफ लगे पेड़ो की छटाई कर दी जाये उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कमरों में बिजली, पंखा, पेयजल तथा सम्पूर्ण बिल्डिंग का रंग रोगन भी कराया जाये तथा समस्त बिल्डिंग की मरम्मत कराते हुए प्रत्येक स्थिति में 10 दिनों में पूर्ण करा लिया जाये निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ