जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ACM कानपुर को दिया ज्ञापन:-कृष्ण बहादुर सिंह

संजय मौर्य 


कानपुर *सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा कानपुर नगर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ACM कानपुर को ज्ञापन दिया ।जो कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत के नाम सम्बोधित था । जिसमे पदाधिकारियों ने *प्राचीन नगरी साकेत* (अयोध्या) में चल रहे समतलीकरण के दौरान निकल रहे पुरातात्विक धरोहरों एवं स्थल को सुरक्षित एवं संरक्षित कर सरकारी संरक्षण में लेने की बात रखी।


क्योंकि पुरातात्विक धरोहरों एवं उन स्थलों के बनावट में छेड़छाड़ , तोड़फोड़ , किसी प्रकार का बदलाव व विकृत करना पुरातात्विक स्थल व अवशेष अधिनियम 1958 तथा बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम 1972 के अनुसार दंडनीय अपराध है । इसके बावजूद भी सरकार द्वारा वहां मिल रहे ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करते हुए , समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है ।


भारत सरकार तथा भारतीय पुरातत्व विभाग को तत्काल संज्ञान में लेना चाहिए , परन्तु ऐसा न होने एवं सरकार द्वारा मनमानी ढंग से धरोहरों को नष्ट करने एवं मनमानी तरीके से परिभाषित किये जाने के कारण जनता में आक्रोश व्याप्त है तथा जन आन्दोलन होने की सम्भावना है ।_ *ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह ,उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ,महासचिव राजीव मौर्य , कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह , संयोजक अनिल कुशवाहा बेहद खराब मौसम के बावजूद शामिल रहे ।*


टिप्पणियाँ