R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
जिला कारागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग से वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन
अयोध्या राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नीरज निगम के मार्गदर्शन में सचिव सुमन तिवारी ने अपने उद्धोधन में उपस्थित कुल 15 बंदियों को उनके अधिकारों व विधिक प्रावधानों से अवगत कराया जिससे वे उनका लाभ ले सके कोविड 19 के सुरक्षा हेतु बंदियों व जेल अथारिटी से सेनेटाईजर मास्क व अन्य बचाव के उपाय के सम्बंध जानकारी ली
जेल में लीगल एड क्लीनिक के बारे में बताया कि इसके माध्यम से बंदी कानूनी सहायता ले सके शिविर में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुप्रिया शर्मा ज्योत्सना राय आकृति अंशुमान यादव तथा जेल में निरुध विचाराधीन व सिद्धदोष बंदी उपस्थित रहे किसी भी बंदी द्वारा किसी समस्या के बारे मे नही बताया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें