R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
अयोध्या। प्रिय भारद्वाज और अमन प्रीत , अंकिता सिंह, द्वारा दिल्ली आधारित एनजीओ संगिनी सहेली की मदद और प्रायोजन के साथ, जो मासिक धर्म के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने में सहायक रहे हैं, सैनिटरी व पैड्स को जनपद अयोध्या में जेल अधीक्षक मंडल कारागार जनपद अयोध्या के सहयोग से जिला कारागार की महिला बंदियों को इस कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटरी नैपकिन के पैकेट्स वितरित किया गया ।
कोविड-19 महामारी में किसी भी परिवार विशेषकर महिलाओं का स्वास्थ्य और स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। एनजीओ संगिनी की पहल इन महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रशंसनीय है और अधिकांश मानवतावादी प्रयास हैं। इस मानवीय कार्य में स्थानीय पुलिस व महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय की सहायता से सैनिटरी पैड वितरित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें