R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
मो. नसीर
लखनऊ-जीआरपी सिपाहियों में कोरोना के बाद पुलिस लाइन खाली कराई गई* *जीआरपी पुलिस लाइन के जवानों को सरदार पटेल डेंटल कॉलेज में होम कोरनटाइम किया गया* अब तक जीआरपी के 27 सिपाही में कोरोना संक्रमित चारबाग के पास स्थित जीआरपी पुलिस लाइन की बैरक पूरी तरह खाली सिर्फ आवासीय परिसर में परिवार रह रहे हैं *एडीजी जीआरपी के स्टाफ अफसर का ड्राइवर भी निकला करोना पॉजिटिव* *एहतियात के तौर पर जीआरपी मुख्यालय भी 48 घंटे के लिए बंद कराया गया* *मुख्यालय बंद कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा* *पुलिस सिग्नेचर बिल्डिंग में है जीआरपी हेड क्वार्टर* *करोना के चलते जीआरपी पुलिस लाइन से लेकर हेड क्वार्टर तक बंद सिर्फ जीआरपी का कंट्रोल रूम करेगा काम*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें