जरूरतमंद लोगों में भोजन राहत सामग्री वितरित किया:-भंते डा.नन्दरतन

वशिष्ट मौर्य


कुशीनगर देश में चल रहे कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद मजदूर व विधवा, दिव्यांग तथा बुजुर्गों में (बुध्द पूर्णिमा) से चल रहे सहायता के महाभियान में फिर फाजिलनगर विधानसभा के ग्रामसभा शंकर पटखौली, सुमही बुजुर्ग, बेलवा आलमदास, बेईली तथा रहसू सोमाली पट्टी सहित अन्य गांवों में भी भोजन सामग्री वितरित किया गया।


राहत सामग्री वितरण भंते आलोक  जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा जयनारायण कुशवाहा, डा.शारदा सिंह अमरेश कुशवाहा , संतोष कुमार गुप्ता, राजीनन्दन कुशवाहा  राजाराम कुशवाहा, राकेश सिंह तथा अनिल कुशवाहा ।


इत्यादि लोगों के माध्यम से किया गया। हम फाजिलनगर विधानसभा के पुरी टीम के तरफ से सम्राट अशोक वेलफेयर सोसाइटी तथा उसके संरक्षक भंते डा. नन्दरतन थेरो को दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस विप्पत्ति काल में हमारे विधानसभा क्षेत्र के  जरूरतमंद लोगों में भोजन राहत सामग्री वितरित कर पूण्य का काम करे । उनका कहना है जरूरतमंद को हमेशा सहायता किया जायेगा


टिप्पणियाँ