जलापूर्ति न शुरू किये जाने के विरोध में अनिश्चित कालीन हठ योग धरना पर:-अमिताभ बाजपेयी

संजय मौर्य 


कानपुर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी* हालसी रोड पानी की टंकी पर अनिश्चित कालीन हठयोग धरने पर बैठे हुए हैं। एक वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी गंगा बैराज लाईन में जलापूर्ति न शुरू किये जाने के विरोध में अनिश्चित कालीन हठ योग धरना किया जा रहा है।।


36 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद में कोई अधिकारी मौके पर झांकने नहीं आया।


टिप्पणियाँ