R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
अयोध्या उ0प्र0 जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह द्वारा आज जनपद का भ्रमण किया गया जिसमें डा0 सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा कहा कि जो भी जल शक्ति/सिंचाई विभाग जनपद में कार्यक्रम चला रहे हैं उसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए संभावित बाढ़ को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना के तहत कार्य किया जाए। जिससे कि कोई समस्या न उत्पन्न हो तथा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियो को समय-समय पर सम्भावित बाढ़ क्षेत्रो में जाकर निरीक्षण एवं कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
मंत्री जी के भ्रमण के समय मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं संबंधित खंडों के एवं बाढ़ खंडों के अभियंता आदि उपस्थित थे। रुदौली के संभावित बाढ़ क्षेत्र महंगूपुर, रौनाही तटबांध के निरीक्षण के पश्चात राम की पैड़ी पर अविरल जल प्रवाह हेतु निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तद्पश्चात श्री रामजन्म भूमि व हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन कर जनपद बस्ती के लिए रवाना हुए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें