जल शक्ति मंत्री ने किया अयोध्या का दौरा....

रवि मौर्य 


अयोध्या उ0प्र0 जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह द्वारा आज जनपद का भ्रमण किया गया जिसमें डा0 सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा कहा कि जो भी जल शक्ति/सिंचाई विभाग जनपद में कार्यक्रम चला रहे हैं उसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए संभावित बाढ़ को देखते हुए निर्धारित कार्य योजना के तहत कार्य किया जाए। जिससे कि कोई समस्या न उत्पन्न हो तथा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियो को समय-समय पर सम्भावित बाढ़ क्षेत्रो में जाकर निरीक्षण एवं कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।


मंत्री जी के भ्रमण के समय मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं संबंधित खंडों के एवं बाढ़ खंडों के अभियंता आदि उपस्थित थे। रुदौली के संभावित बाढ़ क्षेत्र महंगूपुर, रौनाही तटबांध के निरीक्षण के पश्चात राम की पैड़ी पर अविरल जल प्रवाह हेतु निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तद्पश्चात श्री रामजन्म भूमि व हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन कर जनपद बस्ती के लिए रवाना हुए


टिप्पणियाँ