इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन आई एम ए ने मनाया पत्रकार भाटिया का जन्मदिन...

संजय मौर्य 


कानपुर | इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आई एम ए) ने मनाया पत्रकार भाटिया जी का जन्मदिन इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (आई एम ए) के संरक्षक वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद श्री श्री मोहन स्वरूप भाटिया “भैय्या जी“ का 85 वाँ जन्मदिन मनाया। ज्ञानदीप के प्रांगण में केक काटकर धूमधाम से भैय्या का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर दुपट्टा व फूलों का हार पहनाया गया।


उपस्थित सभी के आग्रह पर भैय्याजी ने जीवन में पहली वार केक काटा। भाटिया जी ने इस अवसर पर कहा कि एक वयोवृद्ध का जन्म दिन। अब तक परिवारीजन तथा प्रायः घर आने वाले दो-चार स्नेहियों की उपस्थिति में जन्म दिन इस रूप में मन जाता था कि कुछ विशेष व्यंजन बन जाते थे साथ में मिठाई-आइसक्रीम। मेरे जन्म दिन की बधाई- स्नेह-आशीष देने कुछ परिचित और उनसे अधिक अपरिचित व्यक्ति कृपा पूर्वक पधारे, गुलाब के फूलों का घुटनों तक लंबा हार, आकर्षक बुके, रबड़ी-रसगुल्ले ही नहीं, ’केक’ भी लाये, मुझ से केक कटवाया, पटुके उढ़ाये। मैं स्नेही जनों का आशीष प्राप्त कर गद्गद् था, आश्चर्यचकित था उनका स्नेह-सम्मान प्राप्त कर। स्नेहियों के प्रेम पूर्ण आग्रह पर जीवन में पहली बार ’केक’ काटा था। निश्छल-निस्वार्थ कृपा पूर्ण स्नेहाशीष का सौभाग्य प्राप्त कर अभिभूत हूँ, कृतज्ञ हूँ। इस अवसर पर सभी ने उनके दीर्धायु होने की कामना की। इस अवसर पर आईएमए के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा, डॉ सी के उपमन्यु, डॉ दीपक गोस्वामी, आशीष भाटिया, जीवनदीप, अमित वार्ष्णेय, अतुल उपाध्याय, डॉ खेमचंद यदुवंशी, सुशील वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। अपने जमाने के जुझारू, अच्छे, अच्छों की अकड ढ़ीली करने का जज्बा रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद पद्मश्री श्री मोहन स्वरूप भाटिया “भैयाजी“ आज 85 वर्ष के अवश्य हो गये, मगर आज भी उनमें वही दमखम, वही समाज के लिए कुछ करने की ललक वाकी है, मृदुभाषी, सबके लिए समान भाव लिए, आतिथ्य, आदर सत्कार की उनकी पुरानी आदत के कारण अनेक लोगों को उनका जन्मदिन आज याद था। कुछ मित्रों ने जिनमें अधिकाशं शायद उनके शिष्यों में हों ने “भैयाजी“ का जन्मदिन मनाने की योजना बनाई और पहुँच गये ज्ञानदीप, कोई फूलों का हार लेकर पहुँचा, कोई पटका लेकर, कुछ मिठाई लेकर तो कोई बड़ा सा फूलों का गुलदस्ता ही ले आया। भईया जी को ऐसा किये जाने की भनक तक न लगी, केक सजाया, भैयाजी को माला पहनाई, पटका औढ़ाया, भैया जी ने शायद पहली वार अपने जन्मदिन पर केक काटा होगा, सभी ने केक खिलाया, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आज गुरुपूर्णिमा हो, ज्ञानदीप के प्रांगण में भैया जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, खास वात यह रही कि कोरोना के संकट काल में सभी ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए भैया जी समेत सभी ने मास्क लगाने का पालन भी किया। इस शुभ अवसर पर आईएमए के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सी के उपमन्यु, पत्रकार सुनील शर्मा, दीपक गोस्वामी, आशीष भाटिया, जीवनदीप, अमित वार्ष्णेय, अतुल उपाध्याय, डॉ खेमचंद यदुवंशी, सुशील वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ