गैस के रिसाव से क्षेत्र में मचा हड़कंप...

संजय मौर्य 


कानपुर | कल्यानपुर में गैस लाइन फटने से मचा हड़कंप मेट्रो की खुदाई करते समय फ़टी पाइप लाइन गैस के रिसाव से क्षेत्र में मचा हड़कंप क्षेत्रीय लोगो ने 112 नम्बर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाने का फोर्स पहुँचा मौके पर सीयूजीएल गैस लाइन बिछी है इंद्रा नगर में सूचना पर सीयूजीएल गैस लाइन के कर्मचारी मौके पर पहुँचे काफी देर तक होता रहा गैस रिसाव घटना कल्यानपुर के इंद्रानगर की है


टिप्पणियाँ