R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
आशीष कुमार
उन्नाव। यह तस्वीर कहीं दूर कि नहीं बस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र कुछ दूरी की है।
जी हां यह तस्वीर है लखनऊ से सटे उन्नाव जिले के कस्बा कालूखेड़ा के मुख्य चौराहा की, गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। जहां सड़क निर्माण में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है निर्माण कार्य प्रगति पर है, एक ही बारिश में सड़क की यह हालात है।
आने-जाने वाले कई लोग गिरकर घायल भी हुए हैं तथा वाहन फसे दिखे। छोटे बड़े व्यापारी जहां एक ओर कोरोना वायरस की प्रकोप से उबर नहीं पाए हैं तो वही दूसरी ओर सडक की यह हालत होने के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस हालत के लिए जिम्मेदार लोगों से बात करने पर कोई समाधान नहीं दिखाई दे रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें