R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर डीआईजी/एसएसपी व सीओ बिल्हौर के सख्त दिशा निर्देश पर अपरहण और हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई थी टीम।शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश सिंह,एसआई कुलदीप शर्मा,अमित शर्मा,सिपाहियों ने जिसमे देर रात फरार चल रहे नामजद आरोपियों को किया अरेस्ट। अपरहण,हत्या में फरार चल रहे कुछ आरोपियों को शिवराजपुर थाने के तेजतर्रार शैली के लिए पहचान रखने वाले एसआई कुलदीप शर्मा सहित गठित टीम ने विगत दिनों काकूपुर निहाल गांव निवासी बृहद सफाईकर्मी की हत्या में फरार आरोपियों को किया अरेस्ट।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें