दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी....

 सतेन्द्र कुमार कुशवाहा


कानपुर--बिधनू थाना अन्तर्गत आजादनगर पोस्ट किदवई नगर निवासिनी श्रीमती विजयलक्ष्मी को दबंग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है जिससे विजयलक्ष्मी का जीना दुश्वार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजादनगर निवसिनीं विजयलक्ष्मी पत्नी संतोष कुमार कुशवाहा को जगईपुरवा निवासी कल्लू यादव अपने भाई सम्भू यादव व भांजे हिमांशु व कल्लू का साला अपने सात अन्य साथियों के संग विजय लक्ष्मी के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और विजयलक्ष्मी व घर वालों को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये जिसकी लिखित सूचना विजयलक्ष्मी ने थाना बिधनू को दी और दोषी जनों के विरुध विधिक कार्यवाही हेतु प्राथना पत्र दिया। विजयलक्ष्मी का परिवार अत्यंत ही भयभीत व डरा हुआ है।


टिप्पणियाँ