चौथे दिन जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाअध्यक्ष धरने पर बैठे_

प्रमुख संवाददाता 


लखनऊ ! जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जिले एवं विधानसभा में 6 सूत्री मांगों को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में दिनांक 1 जून 2020 से सात दिवसीय धरना पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने-अपने घरों पर बैठे l


इस दौरान चौथे दिन जन अधिकार पार्टी लखनऊ के युवा जिलाअध्यक्ष राहुल मौर्य ने अपने आवास पर धरने पर बैठे और कह कि आज से लेकर 7 जून तक केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध एवं पिछड़े दलितों अल्पसंख्यकों की हत्याओं और उत्पीड़न को तत्काल रोके जाने और अविलम्ब उनकी रिपोर्ट लिखकर समुचित विधिक कार्रवाई किए जाने हेतु मांग की और किसानों को उनके सभी उत्पादों पर समर्थन मूल्य दिए जाने व किसानों का ऋण माफ किए जाने, वह श्रमिकों मजदूरों की जीविका के लिए एक मुफ्त ₹15000 एवं प्रतिमाह 7500/-  दिए जाए, नौजवानों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए l


छोटे व मझोले किसानों का कर्ज माफ किए जाने और बिजली का बिल माफ किए जाने तथा इस लाक डाउन अवधी में ट्रकों एवं टिपर व्यवसायियों तथा मालिकों के कर्ज का ब्याज माफ करते हुए उक्त अवधि के कर्ज किस्तों को अंत में लिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया । जन अधिकार पार्टी के अनेको पदाधिकारी व् कार्यकर्ता अपने अपने घरो पर धरने पर बैठे रहे


टिप्पणियाँ