चाइना के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला दहन एवं चाइना के उपकरणों का दाहसंस्कार एवं बहिष्कार....

संजय मौर्य 


कानपुर हिन्दु युवा वाहिनी  कानपुर के द्वारा चाइना के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला दहन एवं चाइना के उपकरणों का दाहसंस्कार एवं बहिष्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों से अपील की गई कि चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करें एवं स्वदेशी अपनायें जिससे चाइना की अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात किया जा सके। इसके साथ-साथ हिन्दु युवा बाहिनी ने चाइना को यह चुनौती दी कि यदि युद्ध हुआ तो हिन्दु युवा वाहिनी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है।


प्रत्येक क्षेत्रवासियों, शहरवासियों एवं देशवासियों से अपील है कि युद्ध के क्षेत्र में जिस तरीके से हमारी सेना चीनियों को परास्त कर रही है उसी प्रकार हम सब भी चीनियों को उनकी वस्तुओं का बहिष्कार करके उनको आर्थिक रूप से परास्त करें। इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा किया गया इस मौके पर अमित सिंह सँगर मुकेश सिंह (जिला प्रभारी, कानपुर) विशाल गुप्ता , यजुवेन्द्र सिंह ,प्रवीण सिंह राठौर,गौरव गुप्ता ,अमित सिंह सेंगर , रविन्द्र सिंह, . अखिलेश सिंह आदि कार्यकरता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सयोजक विजय नारायण सिंह रहे।


टिप्पणियाँ