R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर-इमरजेंसी व कोविड वार्ड का किया निरीक्षण भीषण गर्मी के चलते मरीजों के हित को देखते हुए इमरजेंसी के बगल में बने ओपीडी न्यू ब्लॉक को खोलने के दिये निर्देश मरीज और तीमारदारो के छांव में बैठने की व्यवस्था ओपीडी में पर्चा बनवाने की भी सुविधा चालू कराई
अस्पताल परिसर में 6 वाटर कूलर लगबाये इसके अलावा 6 और वाटर कूलर एक से दो दिन में इमरजेंसी के आसपास लगाए जाने के दिये निदेश मरीजों को भी मिल सकेगा ठंडा पानी न्यूरोसाइंस भवन मैं बने कोविड वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से जाना हालचाल खाना पानी और दवाई की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के दिये कड़े निर्देश l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें