बिजली बिल समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया:-विधायक अमिताभ बाजपेई

संजय मौर्य 


कानपुर बिजली बिल समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई ने ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रबंध निदेशक केस्को को सौपते हुए निम्न मांगे रखी । 1- पूरे जनमानस का 200 यूनिट प्रतिमाह(3 महीने तक) बिजली का बिल माफ किया जाये। 2- जो बिल 3 महीने के एक साथ आ रहे है


उसमें स्लैब की सुविधा का लाभ दिया जाये। 3- जो प्रतिष्ठान जिनमें कमर्शियल मीटर लगे हुए है। 2 महीने तक उनमें फिक्स चार्ज तत्काल माफ किया जाये। 4- डिसकनेक्शन ना किया जाये। 5- जो प्रोविजनल बिल मार्च माह के बने थे व नये बिल में एडजस्ट किया जाये। 6- अतिशयोक्ति बिल ठीक किये जाये। 7- फाल्टस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये। तथा वार्ता के दौरान तय हुआ कि हर सबस्टेशन पर एक नोडल ऑफिसर ( बिजली मित्र) नियुक्त किया जायेगा जो उपभोक्ताओं के बिल की समस्याओं का निस्तारण करेगा। इनका नाम व नंबर सार्वजनिक किया जायेगा।


टिप्पणियाँ