भट्ठा मुनीम के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रवि मौर्य 


अयोध्या। आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव, वरि0उ0नि0 शमशाद अली, उ0नि0 सुजीत कुमार मौर्य, का0 सिन्टू यादव, का0 अक्षय कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर 190/20 धारा 302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.आलेख पुत्र निराकर, 2.सहदेव पुत्र नन्हे सिंह नि0गण ग्राम सालेह झरिया, थाना-वासना, जनपद महासमुंद, प्रान्त छत्तीसगढ ने मृतक विनोद कुमार श्रीवास्तव (मुनीम रूमी भट्ठा सराय मुगल) पुत्र कैलाशचन्द्र नि0 ग्राम जमुनियामऊ थाना रूदौली अयोध्या की अभियुक्त आलेख के भाई की चोट लगने पर उसका सही उपचार न कराने पर नशे की हालत में बहाने से बुलाकर, कुल्हाड़ी से मृतक विनोद कुमार श्रीवास्तव उपरोक्त के सिर पर अभियुक्त आलेख व सहदेव द्वारा वार करके हत्या करने के जुर्म में 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त सहदेव पुत्र नन्हे सिंह उपरोक्त को हिरासत पुलिस लिया गया व अभियुक्त आलेख को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। । अभियुक्त सहदेव के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।



टिप्पणियाँ