भाई देश चलाओगे....
मंजुल भारद्वाज
एक सड़क पर सब्ज़ी बेचने वाले से पूछा
दूर हटो मच्छी का पानी लग जायेगा
घर से निकले साहित्यकार से टकरा गए
बड़े दिनो बाद दारू की दुकान खुली है
मुनाफ़ा होगा तब सरकार को टैक्स भर देंगे
चार आवारा दिखने वाले लड़कों ने पूछा
अरे ओ अंकल क्या सर्वे कर रहे हो
मैंने कहा देश चलाने वाला व्यक्ति ढूंढ रहा हूँ
अंकल सुनो सब पढ़कर नौकरी करेंगे
नहीं पढ़े तो वडा पाँव का खोमचा डालेंगे
हर पार्टी के नेता की चुनाव सुपारी लेंगे
ऐसे अपुन चुनाव का लेन देन सीख लेंगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें