भारी बारिश से कस्बे में जलभराव..

बच्छराज सिंह मौर्य  


फतेपुर | हदगाव कस्बे में आज भारी वर्षा होने से आवागमन में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा यहां तक दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन इसी प्रकार निकलने के लिए मजबूर हुए सड़क निर्माण के कारण कस्बे में जल निकासी ना होने की वजह से पीडब्ल्यूडी की रोड में पानी का जल भराव  हो गया


कारदाई संस्था की धीमी निर्माण गति के कारण कस्बे वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक सड़क का निर्माण पूरा न होने के कारण व्यवसायियों को भी कठिनाइयां झेलनी।पड़।रहीहै। लगभग 2 वर्ष से सड़क का कार्य चल रहा है परंतु कस्बे में अभी भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं कर पाई


टिप्पणियाँ